महावीरी झंडा जुलूस हत्याकांड में पुलिस की चूक, एसओसमेत दो पर गिरी गाज
बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई : लखन हत्याकांड में थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी सस्पेंड

बलिया। शहर में बीते 11 अगस्त को निकाले गए ऐतिहासिक महावीरी जुलूस में युवक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी राजकरन नय्यर ने एसओ नरहीं मदन पटेल तथा ओक्डेनगंज पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रभूषण पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों की माने तो इस प्रकरण में अभी कुछ और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सम्भावना है।
गौरतलब हो कि महावीरी झंडा जुलूस के दौरान लोहापट्टी अखाड़े के जुलूस में शामिल कुछ युवकों के बीच डांस करने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान चाकूबाजी में दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवां निवासी लखन पासवान की मौत हो गयी थी। मामले में कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को शहर के राजेंद्र नगर निवासी पवन, बंटी व लाडला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
महावीरी झंडा जुलूस को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से किये गए थे। हर अखाड़ों के साथ पुलिस बल की तैनाती थी। लोहापट्टी के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था एसओ नरहीं मदन पटेल व चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज के जिम्मे थी। सूत्रों की माने तो युवक की हत्या में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने एसओ नरहीं व चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज चंद्रभूषण पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मची हुई है माना जा रहा है की चूक दो पुलिस अधिकारियों से हुई है। लेकिन इसमें कई लोगों के ऊपर गाज गिरने की संभावना है।