यूपी के एक थाने में ही चोरों ने गायब कर पत्रकार कि साइकिल
उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में पुलिसिया खौफ उस समय तार-तार हो गई जब सुखपुरा थाना परिसर से दिन – दहाड़े पत्रकार की साइकिल चोरी हो गई। थाना समाधान दिवस के दिन थाने पर समाचार संकलन करने गए पत्रकार की साइकिल थाना परिसर के अंदर से ही चोरी हो गई।
उक्त मामला थाना सुखपुरा “थाना समाधान दिवस” शनिवार का है। आपको बतादें कि सभी थानों पर प्रत्येक शनिवार को सरकार द्वारा थाना समाधान दिवस आयोजित होता है,जिसके माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की जाती है।