यूपी के एक थाने में ही चोरों ने गायब कर पत्रकार कि साइकिल

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में पुलिसिया खौफ उस समय तार-तार हो गई जब सुखपुरा थाना परिसर से दिन – दहाड़े पत्रकार की साइकिल चोरी हो गई। थाना समाधान दिवस के दिन थाने पर समाचार संकलन करने गए पत्रकार की साइकिल थाना परिसर के अंदर से ही चोरी हो गई।
उक्त मामला थाना सुखपुरा “थाना समाधान दिवस” शनिवार का है। आपको बतादें कि सभी थानों पर प्रत्येक शनिवार को सरकार द्वारा थाना समाधान दिवस आयोजित होता है,जिसके माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

Read more

मधुमेह के बढ़ते प्रभाव से अक्सर आते हैं हार्टअटैक : प्रो.एके श्रीवास्तव

बलिया मेडिकल एसोसिएशन व डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार कि शाम नगर के एक निजी होटल में मधुमेह का ह्रदय पर प्रभाव विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मधुमेह से हृदय को होने वाले नुकसान के बारे में प्रो. ए. के. श्रीवास्तव ने विस्तार से चर्चा किया. कहा कि शुगर की मात्रा शरीर में संतुलित रहे इसके लिए जरूरी है कि हम अपने को मानसिक तनाव को दूर रखें, परिश्रम करते रहे, व्यायाम भी नियमित करें. अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह हमारे शरीर के शुगर लेवल को अनियंत्रित कर देता है.

Read more

IRCS ने चलाया संचारी रोगों के प्रति जनजागरुकता अभियान

जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के आदेशानुसार शनिवार को विकास खण्ड हनुमानगंज के अन्तर्गत भीखपुर और बसंतपुर ग्राम पंचायत में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया, नेहरू युवा केन्द्र एवं समाज कार्य विभाग जन नायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय द्वारा संचारी रोगों के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाया गया।

Read more

ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला आज से शुरू

राज्य ललित कला अकादमी की ओर से ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में चल रहा है l इस चित्रकला कार्यशाला में 10 वर्ष से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले सकते हैं l यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा l प्रशिक्षण के पश्चात राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन बच्चों को ड्राइंग का सिद्धांत के अंतर्गत किसी वस्तु को किस तरह से ड्राइंग शीट पर निरूपित करते हैं तथा ड्राइंग एवं स्केच पूर्ण होने के बाद किस प्रकार उसमें कलर भरते हैं के टिप्स दिया गया और अभ्यास कराया गया l

Read more

नाव हादसे के बाद चेते प्रशासन अफसर , नाव दुर्घटना को रोकने के लिए डीएम ने जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

बलिया। नाव हादसे के बाद प्रशासन के अफसरों की कुम्भकरणी तंद्रा टूट गयी हा. अब जगे अफसरों ने नाव दुर्घटना को रोकने के लिए तमाम कायदे क़ानून जारी कर दिये है.जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति-2020 के अंतर्गत जिला स्तर पर नाव दुर्घटना को रोकने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।उक्त के क्रम में उन्होंने आदेशित किया है कि जनपद में रजिस्टर्ड नावो के अतिरिक्त किसी भी अनरजिस्टर्ड नावो को चलाने हेतु प्रतिबंधित किया जाता है। रजिस्टर्ड नाव की सुरक्षा जांच कराकर प्रत्येक नाव पर अधिकतम भार क्षमता यात्रियों की संख्या नाविक का नाम, नाव मालिक का नाम एवं नाव की अंतिम जांच तिथि का विवरण पीले रंग से साफ-साफ पढ़ने योग्य साइज में लिखा जाएगा।

Read more

ऑब्जरवेशन कम इंटर्नशिप के तहत सीनियर बच्चों ने जाना कैरियर संबंधी विविध तथ्यों को

इंटरमीडिएट के पश्चात बेहतर भविष्य के निमित्त कैरियर का चुनाव करने व ऐच्छिक क्षेत्र में प्रवेश हेतु अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल गत वर्ष से वार्षिक परीक्षोपरांत सीनियर वर्ग के बच्चों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस बार भी पांच दिवसीय (15 मई से 19 मई तक) चले ‘ऑब्जरवेशन कम इंटर्नशिप’ कार्यक्रम व कार्यशाला में प्रथम दिन (15 मई) विद्यालय के संकल्प हाल में एडवोकेट अमिताभ सर ने इंट्रोडक्टरी सेशन लेकर ह्यूमैनिटी के छात्रों कोबच्चों को कोर्ट संबंधी तथ्यों से अवगत कराया।

Read more

श्रम से ही आती है समृद्धि: विरेंद्र मस्त

नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में युवा उत्सव का आयोजन श्री जय प्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान जेपी नगर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा अमृतकाल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर विस्तार से चर्चा की गई।

Read more

नगरपालिका क्षेत्र का बहुत जल्द होगा विस्तार : संतलाल

नगर निकाय का चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने विकास की प्राथमिकता को दोहराई है उन्होंने प्रभात न्यूज़ से एक विशेष बातचीत में कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा. वही नगर पालिका परिषद क्षेत्र का विस्तारीकरण भी उनका प्राथमिकता का प्रमुख लक्ष्य है. जिसे शासन प्रशासन से मिलकर जल्द पुरा कराया जाएगा. शासन की अनुमति के बाद विकास के वे अधिकतम कार्य कराए जाएंगे.

Read more

ICSE BOARD: सेक्रेड हार्ट स्कूल के मेधावी छात्रों का रहा दबदबा

आईएससीआई ने रविवार को ICSE व  ISC का परीक्षा परिणाम जारी किया, जो सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली के लिए शानदार रहा। ISC यानि इंटरमीडिएट के साइंस और कामर्स स्ट्रीम में स्कूल के बच्चों ने जिले में टाप थ्री पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। स्कूल के छात्र अविनाश पांडेय ने साइंस तथा कामर्स में एकता कुमारी ने टॉप किया है। 

Read more

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय के पुत्र अभिनव ने मनवाया मेधा का लोहा

कहावत है कि होनहार विरवान के होत चिकने पाथ। इस कहावत को चरितार्थ किया है वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय “गुड्डू” के पुत्र अभिनव राज राय ने। आईसीएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में बेहतर अंक अर्जित कर अभिनव ने अपने परिजनों का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। अमृतपाली स्थित हालीक्रास स्कूल के विद्यार्थी अभिनव राज राय ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।

Read more