सनबीम एप्रिसिएशन एंड कॉनफ्लूएंस अवार्ड- 2023: लगातार दूसरे बार “बेस्ट सनबीम स्कूल ऑफ़ द ईयर” समेत अनेकों पुरस्कार पर सनबीम स्कूल बलिया का कब्जा

7007809707 for Ad Booking
bp gyanasthali
bp gyanasthali
Sunbeam 23-24
Sunbeam 23-24
bp gyanasthali
bp gyanasthali
bp gyanasthali
bp gyanasthali
sunbeam 23-24
sunbeam 23-24
bp gyanasthali
bp gyanasthali
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
7007809707 for Ad Booking

बलिया के अगरसंडा ग्राम स्थित सनबीम स्कूल ना केवल बलिया में अपितु *सनबीम ग्रुप ऑफ एसोसिएशन द्वारा संचालित पूर्वांचल के सभी जिलों में अपनी कार्यशैली और उपलब्धियों के दम पर शीर्ष शिखर पर अपना स्थान बनाए हुए है। जिले के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि 22मार्च 2023 को वाराणसी में डी एच के एडुसर्व द्वारा आयोजित *एप्रिसिएशन कॉनक्लेव 2023* में सनबीम बलिया ने अपनी विशिष्टता का डंका बजावा दिया। यह विद्यालय प्रबंधन का कुशल नेतृत्व और दूरगामी सोच का नतीजा है कि सनबीम बलिया इस कॉनक्लेव में उत्तरप्रदेश के कई अन्य जिलों में संचालित सनबीम स्कूलों में अग्रणी रहा।
ज्ञात हो कि विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय कार्यों के लिए विद्यालय न केवल बलिया बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी सदैव चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है। विद्यालय प्रबंधन तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अथक परिश्रम का ही यह परिणाम है कि विद्यालय के छात्र आज सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहते है।

IEL-Ballia
akhilesh kumar singh
DR Service Center
IEL-Ballia
IEL-Ballia
akhilesh kumar singh
akhilesh kumar singh
DR Service Center
DR Service Center
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow

बता दें कि वाराणसी स्थित सनबीम ग्रुप अपने द्वारा संचालित समस्त सनबीम स्कूलों द्वारा किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की प्रतिपुष्टि के लिए प्रतिवर्ष प्रशंसा संगम समारोह का आयोजन करता है। इस सम्मान समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन, सनबीम ग्रुप की विशिष्ट कमेटी क्वालिटी, कंट्रोल, रिसर्च एवम डेवलपमेंट के सदस्यों ( ज्यूरी) द्वारा समस्त संबद्ध स्कूलों के वर्षभर किए गए शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें पुरस्कार हेतु नामित किया जाता है। इस वर्ष भी वाराणसी ग्रुप के समस्त 17 संबद्ध स्कूलों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

alam
alam
alam
alam
alam
alam
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow

इस सम्मान समारोह में सनबीम बलिया ने अपनी सर्वोत्कृष्ठ योग्यता के आधार पर लगातार दूसरी बार बेस्ट सनबीम स्कूल ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त किया । इसके साथ ही सनबीम बलिया ने कई अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों को सबके बीच से झटक लिया।

जिसमे क्रमशः अपने शिक्षकों को समस्त शैक्षिक क्रियाओं हेतु कुशल एवं पारंगत बनाने के लिए एक्सिलेंस इन प्रोफेशनल डेवलपमेंट ऑफ टीचर्स सम्मान, शिक्षा के लिए समाज में एक सर्वोत्तम एवम अमिट छाप स्थापित करने के लिए एक्सिलेंस इन स्कूल प्रमोशन एंड ब्रांडिंग सम्मान, खेल जगत में विद्यार्थियों के सही मार्गदर्शन एवं अनेकों उपलब्धियों के लिए बेस्ट इन स्पोर्ट्स सम्मान , के साथ ही विद्यालय के अध्यापकगण क्रमशः कुमारी श्वेता श्रीवास्तव, जय प्रकाश यादव, पंकज कुमार सिंह एवम नीरज कुमार सिंह ने भी अपनी विशिष्ट योग्यता के आधार पर विशिष्ट श्रेणी के पुरस्कार प्राप्त किए।

सनबीम बलिया का मुख्य उद्देश्य ‘विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास’ है अतः प्रत्येक क्षेत्र चाहें वो शैक्षिक हो या क्रीड़ा सदैव अपना महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है । क्रीड़ा के क्षेत्र में विद्यालय तथा विद्यार्थियों की सराहनीय उपलब्धियों के लिए भी सनबीम बलिया को एक्सिलेंस इन स्पोर्ट्स से भी सम्मानित किया गया। विद्यालय को यह समस्त पुरस्कार सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक, डायरेक्टर श्रीमती भारती मधोक, डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन, एडिशनल डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा गुप्ता तथा एकेडमिक श्री आदित्य चौधरी के हाथों दिया गया। समस्त सम्मानित जनों ने सनबीम बलिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई ज्ञापित की तथा विद्यालय की उन्नति की कामना की।

पुरस्कार ग्रहण करने हेतु सनबीम बलिया की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक की नहीं अपितु विद्यालय में कार्यरत समस्त सदस्यों की अथक मेहनत एवं परिश्रम का प्रतिफल है। परिस्थितियां चाहें कैसी भी रही हो परन्तु समस्त विद्यालय समूह उसके समक्ष माला मे पिरोए मोतियों की तरह हमेशा एकजुट होकर प्रत्यनशील रहा है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत भी है जिससे हम हर परिस्थितियों का मुकाबला मजबूती से कर गुजरते हैं ।
डॉ सिंह ने अपने शिक्षकों की कर्मठता को सराहा और और उन्हें सजग करते हुए कहा कि अब हमारे लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं क्योंकि भविष्य में हमें अपनी अर्जित प्रतिष्ठा की निरन्तरता कायम रखने के लिए बिना ठहरे, हमें ऐसे ही एकजुट हो परिश्रम करते रहना होगा । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने इस उपलब्धि के लिए समस्त शिक्षकगण को बधाई दी ।

7007809707 for Ad Booking
holipath
holipath
dpc
dpc
holipath
holipath
dpc
dpc
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
MDITech Banner
mditech seo
MDITech creative digital marketing agency
MDITech Banner
MDITech Banner
mditech seo
mditech seo
MDITech creative digital marketing agency
MDITech creative digital marketing agency
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing

Pradeep Gupta

Nothing but authentic. Chief Editor at www.prabhat.news