सनबीम स्कूल द्वारा पहली बार बलिया जिले में आयोजित होगा कैरियर मेला ग्रेट एजुकेशन एक्सपो (GEE)
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking
बलिया : विद्यार्थी जीवन में उचित मार्ग चुनने के लिए समय समय पर उनका मार्गदर्शन करना आवश्य जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सही दिशा में अपना कार्यक्षेत्र पुनः इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बलिया जिले के अगरसंडा ग्राम स्थित अपने कैंपस में कैरियर मेला ग्रेट एजुकेशन एक्सपो (GEE) 2023 का आयोजन आठ जनवरी 2021 दिन रविवार को किया है जिसमें देश के विशिष्ट यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट एवं जिले के 10वी, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित आवश्यक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बलिया जिले के अगरसंडा ग्राम स्थित सनबीम स्कूल ने अपने प्रांगण में कैरियर मेला ग्रेट एजुकेशन एक्सपो 2023 का आयोजन दिनांक 8 जनवरी 2023, दिन- रविवार को किया है जिसमे देश के विशिष्ट यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूशंस के एजुकेशनल काउंसलर्स एवं विशेषज्ञ जिले के कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी आवश्यक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर दिनांक 6 जनवरी को विद्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त विषय पर चर्चा करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरूण सिंह ने बताया कि कैरियर चुनाव में उचित मार्गदर्शन ना मिल पाने के कारण बलिया शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों को अनेकों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अनेकों कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष दिनांक 8 जनवरी 2023 को जनपद के समस्त विद्यार्थियों हेतु कैरियर फेयर (ग्रेट एजूकेशन एक्सपो) का आयोजन किया गया है जिसमे जिले के समस्त विद्यालय के कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी आमंत्रित है।
उन्होंने इस फेयर के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस करियर फेयर में राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लगभग 30 यूनिवर्सिटीज क्रमशः यू पी एस इ, आई टी एम यूनिवर्सिटी, एम आई टी., डी टी, देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, गीता यूनिवर्सिटी, गीतम यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दयानंद सागर यूनिवर्सिटी, कर्णावती यूनिवर्सिटी, जीनियट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, क्वेंटम यूनिवर्सिटी आदि सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम हेतु जिले के समस्त बोर्डों (सीबीएसई, आईसीएसई एवम उत्तर प्रदेश बोर्ड) द्वारा संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्यों, अभिभावकों एवम विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र पाल राणा (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज/सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, दीवानी कोर्ट बलिया) को आमंत्रित किया गया है।
प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बताया कि बलिया जिले में यह प्रथम बार है कि इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है जो विद्यार्थियों के लिए पूर्णरूपेण लाभदायक है। समस्त विद्यार्थी इसमें भाग लेकर अपने भविष्य के लिए सही दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम हेतु जिले के सीबीएसई, आईसीएसई, एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्यो, अभिभावकों एवम विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र पाल राना (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट / सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी दीवानी कोर्ट बलिया) को आमंत्रित किया गया है।
प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बताया कि बलिया जिले में यह प्रथम बार है कि इस तरह का आयोजन किया जा रहा है जो विद्यार्थियों के लिए पूर्णरूपेण लाभदायक है। समता विक लेकर अपने भविष्य के लिए सही दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल प्रधानाचार्य माता-पिता से बताएं फेयर के माध्यम से बच्चों को उसी के अनुसार उनके क्षेत्र में जाने से संबंधित सुझाव दिए जाएंगे, ताकि जो बच्चा जिस क्षेत्र में जाना चाहता है उसपर अभिभावक जबरदस्ती कोई दूसरा विषय नहीं थोप सकते.
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing