अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्री ऑफिस कराया बंद
हापुड़ जनपद न्यायालय परिसर में बीते 29 अगस्त को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया था. जिस पर विगत दिवस में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर आकोश प्रकट कर रहे हैं.उप्र बार काउंसिल के निर्देशानुसार
क्रिमिनल व सिविल बार के वकीलों ने बैठक कर सरकार का जोरदार तरीके से विरोध का निर्णय लिया. इस मौके पर वकीलों ने रजिस्ट्री आफिस बंद कराने के साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जोरदार प्रदर्शन किया.