…तो कटहल नाला प्रोजेक्ट को मिल पाएगा 200 करोड़ का बजट!

बलिया। नगर के बीचोबीच से होकर बहने वाले कटहल नाले का स्वरुप बदलने जा रहा है। करीब 200 करोड़ की लागत से इसे पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया जाएगा। इसका प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेज भी जा चुका है। विधानसभा चुनाव के दौरान नाले को जुहू चौपाटी की तरह से विकसित करने का मुद्दा उठा था, जिस पर सीएम योगी ने अपनी सहमति दी थी। अब परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को मूर्त रुप देने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। अब यक्ष प्रश्न यह है कि कटहल नाला के सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट के नाम पर शासन से 200 करोड़ मिल पाएगा। यह सवाल लोगों के जेहन में तेजी से कौंधने लगा है।

लोक निर्माण विभाग ने नाले को विकसति करने की योजना तैयार कर ली है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। प्रोजेक्ट के अनुसार नाले को साफ कराया जाएगा और गंगा मुहाने पर एसटीपी बनायी जाएगी। कटहल नाले के किनारे पाथवे, गार्डेन, स्वीमिंग पुल, झूले, मोटरबोट आदि लगाए जाएंगे। इसे पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया जाएगा। जिससे की नगर के साथ ही जिलेवासी यहां सैर करने आ सकेंगे। साथ कटहल नाला को साफ रखकर एनजीटी के मानकों के मुताबिक नगर में जल प्रदूषण को कम करने की सहूलियत मिलेगी।
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि योजना की शुरुआत कटहल नाले कि सफाई के साथ हो चुकी है। चरणबद्ध तरीके से कटहल नाला को विकसित किया जाएगा। इसका सुंदरीकरण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसके बनने के बाद रोजगार का भी सृजन होगा। इसके अलावा गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए नदी के मुहाने पर एसटीपी निर्माण की भी योजना है। दोनों किनारों पर पाथवे का निर्माण कराया जाएगा।
वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सीबी पटेल का कहना है कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर कटहल नाला के सुंदरीकरण की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा।