ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला आज से शुरू

राज्य ललित कला अकादमी की ओर से ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में चल रहा है l इस चित्रकला कार्यशाला में 10 वर्ष से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले सकते हैं l यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा l प्रशिक्षण के पश्चात राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन बच्चों को ड्राइंग का सिद्धांत के अंतर्गत किसी वस्तु को किस तरह से ड्राइंग शीट पर निरूपित करते हैं तथा ड्राइंग एवं स्केच पूर्ण होने के बाद किस प्रकार उसमें कलर भरते हैं के टिप्स दिया गया और अभ्यास कराया गया l

Read more

अग्निपीड़ितों के जख्म पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया मरहम

जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के आदेशानुसार दुबहर विकासखंड के नगवा गांव में 16 मई के 07 अग्निपीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया की टीम जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पीड़ितो के द्वार पहुंची।
आज दिनांक -25/05/23 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे अग्नि पीड़ितों में किचन सेट,तिरपाल , बाल्टी सेट, हाइजीन किट ,धोती ,साड़ी सेट , टी-शर्ट ,साबुन आदि का वितरण किया गया।

Read more

UP Weather: यूपी में बदल रहा मौसम, 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें- गोरखपुर समेत कहां मिलेगी गर्मी से राहत

7007809707 for Ad Booking sunbeam 23-24sunbeam 23-24 7007809707 for Ad Booking Views: 157 UP Weather Today: मौसम विभाग की मानें

Read more

नाव हादसे के बाद चेते प्रशासन अफसर , नाव दुर्घटना को रोकने के लिए डीएम ने जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

बलिया। नाव हादसे के बाद प्रशासन के अफसरों की कुम्भकरणी तंद्रा टूट गयी हा. अब जगे अफसरों ने नाव दुर्घटना को रोकने के लिए तमाम कायदे क़ानून जारी कर दिये है.जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति-2020 के अंतर्गत जिला स्तर पर नाव दुर्घटना को रोकने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।उक्त के क्रम में उन्होंने आदेशित किया है कि जनपद में रजिस्टर्ड नावो के अतिरिक्त किसी भी अनरजिस्टर्ड नावो को चलाने हेतु प्रतिबंधित किया जाता है। रजिस्टर्ड नाव की सुरक्षा जांच कराकर प्रत्येक नाव पर अधिकतम भार क्षमता यात्रियों की संख्या नाविक का नाम, नाव मालिक का नाम एवं नाव की अंतिम जांच तिथि का विवरण पीले रंग से साफ-साफ पढ़ने योग्य साइज में लिखा जाएगा।

Read more

मुंडन संस्कार के दौरान नाव पलटने से तीन की मौत, पांच का चल रहा उपचार

यूपी के बलिया में मुंडन संस्कार के दौरान सोमवार की तड़के एक नाव पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। नाव में 40 से अधिक लोग सवार बताये जा रहे थे.हादसे के बाद गंगा में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए अफरा-तफरी मैच गयी. नदी में डूब रहे लोगों के लिए पीपा का पुल सहारा बना जिससे 10 से 12 लोगों को बचाया जा सका. अब भी गंगा में डूबे लोगों की तलाश जारी है.

Read more

लोक अदालत में 20449 वादों का निस्तारण, अर्थदंड भी कराया जमा

उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार ने दीप प्रवज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करके किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया नरेन्द्र पाल राणा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारीगण, समस्त बैंक प्रबन्धकगण एवं समस्त कर्मचारीगण व वादकारी उपस्थित रहें।

Read more

… और अब 2000 के नोट भी कर दिये गये चलन से बाहर, क्यों पड़ी जरुरत

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने  बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। 

Read more

श्रम से ही आती है समृद्धि: विरेंद्र मस्त

नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में युवा उत्सव का आयोजन श्री जय प्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान जेपी नगर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा अमृतकाल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर विस्तार से चर्चा की गई।

Read more

डीएम ने विजईपुर रेगुलेटर का किया निरीक्षण, बरसात से पहले सफाई का दिया निर्देश

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विजईपुर स्थित निर्माणाधीन रेगुलेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई बाढ़ खंड प्रथम सीपी पटेल से रेगुलेटर के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक रेगुलेटर के निर्माण का काम चल रहा है तब तक नाले की साफ सफाई की जाती रहे जिससे कि बारिश के मौसम में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Read more

डीएम ने देखी महिला अस्पताल की सच्चाई, सीएमएस को दी शाबाशी

7007809707 for Ad Booking sunbeam 23-24sunbeam 23-24 7007809707 for Ad Booking Views: 143 MDITech BannerIEL-BalliaDR Service Center बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र

Read more