यूपी के एक थाने में ही चोरों ने गायब कर पत्रकार कि साइकिल

बलिया: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में पुलिसिया खौफ उस समय तार-तार हो गई जब सुखपुरा थाना परिसर से दिन – दहाड़े पत्रकार की साइकिल चोरी हो गई। थाना समाधान दिवस के दिन थाने पर समाचार संकलन करने गए पत्रकार की साइकिल थाना परिसर के अंदर से ही चोरी हो गई।
उक्त मामला थाना सुखपुरा “थाना समाधान दिवस” शनिवार का है। आपको बतादें कि सभी थानों पर प्रत्येक शनिवार को सरकार द्वारा थाना समाधान दिवस आयोजित होता है,जिसके माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की जाती है.
आयोजित प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी थाना समाधान दिवस के अवसर पर समाचार संकलन करने गए क्षेत्रीय पत्रकार की साइकिल ही सुखपुरा थाना परिसर के अंदर से चोरी हो गई। जब समाचार प्रतिनिधि समाचार लेकर वापस जाने के लिए अपने साइकिल के पास गए तो वहां साइकिल ही नहीं थी। बहुत देर तक ढूढनें के बाद साइकिल न मिलने पर इस बात की सूचना पत्र प्रतिनिधि द्वारा सुखपुरा थानाध्यक्ष पी.एन. सिंह को दी गई। थानाध्यक्ष ने थाने पर लगे सीसीटीवी वीडियो फुटेज को निकलवाया लेकिन चोर पहचाने नही जा सके।
मालूम हो कि अबतक चोरी की घटनाओं की सूचना चोरों को पकड़ने के लिए थाने पर दी जाती थी। पुलिस की सख्ती देखकर चोर अपना क्षेत्र भी छोड़कर भाग जाते थे। लेकिन लगता है कि चोरो पर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, तभी तो सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद चोर – उच्चकों ने थाने में घुसकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि बलिया पुलिस के लिए यह आम बात है क्योंकि कुछ साल पहले शहर कोतवाली के कोतवाल का रिवाल्वर भी दिनदहाड़े चोरी हो गया था, जो पुलिस विभाग के काफी मशक्कत के बाद बरामद हुआ.