यूपी को बारिश के लिए करना होगा इंतजार, सुख रही धान की नर्सरी
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक हफ्ते की देरी से आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई । जिसकी वजह से बारिश नहीं हो रही है।मौसम का मिजाज इनदिनों तल्ख है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आसमान में उमड़ घुमड़ करते बदरा थोड़ा सा बरसने के बाद वापस लौट जा रहे है। यूपी के जनपदों में सूखे पड़ने के आसार नजर आने लगे हैं। आलम यह है कि धान की नर्सरी भी खेतों में सूखती जा रही है।
UP Weather Latest Update: भीषण गर्मी और उमस झेल रहे यूपी वालों को मॉनसून (UP Monsoon) की बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक यूपी में मॉनसून की बारिश होने में अभी एक हफ्ते का समय और लग सकता है। जेपी गुप्ता के मुताबिक सोनभद्र में मॉनसून की एंट्री के बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई जिसकी वजह से मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ नहीं बढ़ पाया जिससे पूर्वी यूपी में बारिश नहीं हो रही है।
राजधानी दिल्ली स्थित मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात की वजह से जो हवा यूपी और दिल्ली की तरफ चलनी चाहिए थी वो गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ चल रही है। इस वजह से दिल्ली और यूपी को मॉनसून की बारिश का अभी और इंतजार करना होगा। हालांकि पूरी संभावना है कि अगले हफ्ते से यूपी में बारिश होनी शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ देरी से हो रही बारिश ने यूपी के किसानों की चिंता बढ़ा दी है जो धान की खेती करते हैं। आम तौर पर हर साल आषाढ़ महीने में अच्छी बारिश होती है लेकिन इस बार आषाण खत्म होने को आया और सावन शुरू होने को है लेकिन बारिश का नामो निशान नहीं है। मॉनसून में हो रही देरी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मॉनसून के देरी के आने की वजह से किसानों को इसका नुकसान होगा और सरकार हालातों पर नजर बनाए हुए है।
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सामान्य बारिश होने के लिए अभी करीब एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है. सोनभद्र से मॉनसून की एंट्री के बाद इसकी रफ़्तार धीमी पड़ चुकी है. इसकी वजह से जैसा अनुमान लगाया गया था वैसी बारिश अभी तक नहीं हो सकी हैं.