UPSC IAS परीक्षा में इस बार भी लड़कियों का जलवा, टॉप फोर में सिर्फ लड़कियां

इशिता किशोर बनी यूपीएससी की टॉपर
UPSC Topper: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। ऐसे में फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद अब टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होते हैं। कड़ी मेहनत से कई अभ्यर्थी अपने सपने को पूरा करते हैं। इन अभ्यर्थियों की लिस्ट में लड़कियों का नाम भी शामिल है। हर साल सैकड़ों लड़कियां यूपीएससी की परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में जाती हैं। इस साल यूपीएससी की परीक्षा में टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियां सबसे आगे हैं। UPSC परीक्षा 2022 में तीन लड़कियों ने टॉप किया है। परीक्षा में इशिता किशोर ने CSE 2022 में टॉप किया है।
कौन हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर?
UPSC सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स (SRCC) में ग्रेजुएट हैं उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता था। अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है।

UPSC की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
हमेशा की तरह UPSC सीएसई 2022 की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस बार टॉप 5 में तीन लड़किया हैं, इसमें से इशिता किशोर ने टॉप किया है और दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं। वहीं चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं जबकि टॉप 5 में 2 लड़के हैं तीसरे नंबर के उमा हरित एन और पांचवें नंबर के मयूर हजारिका।
सबसे बड़ी बात है इस बार के UPSC परिणाम में टॉप 5 में से पहले चार स्थानों पर लड़कियों का दबदबा रहा है. इसके साथ टॉप 10 में 6ठे पायदान और 9वें पायदान पर भी लड़कियों का कब्ज़ा रहा है. इस बार इशिता किशोर ने पहला, गरिमा लोहिया ने दूसरा, उमा हरिति ने तीसरा और स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. वहीं गहना नव्या और कनिका गोयल ने क्रमश: 6 और 9 स्थान प्राप्त किया है. यदि पिछले 10 वर्षों में देखें तो लड़कियों की संख्या लगातार सबसे बड़ी परीक्षा में बढ़ती जा रही है. इस वर्ष भी टॉप 10 में 6 लड़कियों ने अपनी जगह पक्की की है. जो ये दर्शाता है कि सिविल सेवा जैसी परीक्षाओं में लड़कियों की न केवल रूचि बढ़ रही है.

UPSC CSE Final Result 2023: इस साल की यूपीएससी परीक्षा में इशिता किशोर यूपीएससी 2022 की टॉपर बनी हैं. भारत में सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सीएसई परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए. सिविल सर्वेंट्स का चयन करने वाली इस परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की है. इसमें इशिता किशोर के अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.