योगी सरकार भी सस्ती बिजली देने के मूड में, जारी किया नया स्लैब
Job PostingAdvertisementAdvertisementAdvertisement
7007809707 for Ad Booking
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले बिजली बिल उपभोक्ताओं को सरकार बड़े राहत देने के मूड में है।सरका की ओर से बताया जा रहा है कि बिजली खर्च करने में बड़ी राहत मिल सकती है। बड़ी राहत, ये है कि बिना किसी अन्य समस्याओं के बिजली खर्च कर सकते हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल में सरकार ने उपभोक्ताओं को दी है। प्रदेश में बिजली स्लैब को काफी हद तक कम कर दिया गया है |
उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले बिजली बिल उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग करने में आसानी होगी। ऐसे में अपने घर में दिल खोलकर उपयोग कर सकते हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली यूनिट पर ग्राहकों से कम बिजली बिल देना होगा | Bijli Bill New Rate, क्योंकि राज्य सरकार ने ₹7 के स्लैब को विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है | इस जानकारी को विस्तार पूर्वक प्राप्त करने हेतु नीचे पढ़ें।
आपके जानकारी हेतु बता दे कि प्रदेश सरकार लोगों को बिजली से हो रहे परेशानियों को दूर करने हेतु ऐसे आदेश जारी किए हैं। बिजली का उपयोग करने हेतु ग्राहकों को काफी बिल भरना पड़ता था। इससे यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी तथा लोगों को अब पर यूनिट कम बिजली का बिल भुगतान करना होगा. इस संबंध में विद्युत विभाग द्वारा एक रेट तालिका तैयार की है।
जिस के अनुरूप ही लोगों को नया बिजली बिल जमा करना होगा| वही बात की जाए प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में जो ₹7 प्रति यूनिट का स्लैब था। इसे भी समाप्त कर दिया गया है, तथा ग्रामीण क्षेत्र में ₹100 प्रति यूनिट का स्लैब था। इसे भी समाप्त कर दिया गया है ।जिससे लोगों में बिजली बिल से काफी राहत प्राप्त होगी |
Bijli Bill New Rate: प्रदेश सरकार के इस फैसले से 2.9 करोड़ बिजली उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं प्रदेश में विद्युत नियामक बैठक में यूपी ईआरसी ने बिजली के युनिट दरों को नहीं पढ़ाया है | वही पुराने ₹7 प्रति यूनिट स्लैब को भी समाप्त कर दिया गया है | इस बड़े कदम से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगा | उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली इकाई में ₹35 की कटौती की है इसका लाभ ग्रामीण समाचार इस क्षेत्र की बिजली उपयोगकर्ताओं को सीधे तौर पर प्राप्त होगा |
यहां देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में बिजली युनिट शून्य से 100 युनिट खर्च करने पर आपको 5.5 रूपये प्रति युनिट बिल देना है। अगर उपभोक्ता 100 – 150 बिजली प्रति यूनिट खर्च पर भी 5.5 रूपये के हिसाब से बिल देना होगा | वहीं इससे अधिक बिजली यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को ₹6 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भुगतान करना होगा |
वही देखा जाए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल उपभोक्ताओं को 0 से 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 3.35 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान देना होगा। जिसमें 100-150 यूनिट खर्च करने पर 3.85 रूपये, 151-300 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 5.5 रूपये, के दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा।
AdvertisementAdvertisement
9768 74 1972 for Website Design and Digital Marketing